पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के पास जबरदस्त बम धमाका हुआ है, जिसमें करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है और बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है। अभी तक किसी समूह ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।
#Update: Eid Milad-ul-Nabi procession has been targeted near Al-Falah Masque, District Mastung, #Balochistan. 6 People including Deputy Superintendent of Police (DSP) have died in the blast. pic.twitter.com/imQswG1O5N
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) September 29, 2023
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट मस्तुंग जिले में हुआ है, वरिष्ठ स्थानीय पुलिस अधिकारी जावेद लेहरी ने कहा, “यह एक आत्मघाती हमला लगता है।” उन्होंने बताया कि हमलावर ने पुलिस उपाधीक्षक नवाज गिश्कोरी के वाहन के पास खुद को उड़ा लिया। हालांकि, किसी भी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है, जबकि तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान ने इसमें शामिल होने से इनकार किया है।
BREAKING: Official says blast took place near mosque where people were gathering to mark Eid Miladun Nabi#GeoNewshttps://t.co/3DkbOV9fza
— Geo English (@geonews_english) September 29, 2023
यहां लोग ईद-ए-मिलादुन नबी के मौके पर इकट्ठा हो रहे थे। मस्तुंग के असिस्टेंट कमिश्नर अता उल मुनीम ने बता कि विस्फोट बहुत जबरदस्त था। इस विस्फोट में मस्तुंग के डीएसपी नवाज गशकोरी की भी मौत हो गई है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती किया गया है। उनमें से कुछ की हालत गंभीर है। सिंध के अंतरिम मुख्यमंत्री मकबूल बकर ने विस्फोट की निंदा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्दोष लोगों की जान लेने में शामिल लोग “मानवता के दुश्मन” हैं। मस्तुंग विस्फोट के बाद क्वेटा के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है।