देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सोमवार को बम की धमकी से हड़कंप मच गया। टर्मिनल भवन के बाथरूम में बम होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे टर्मिनल को खाली करा दिया। एयरपोर्ट के सभी कर्मियों, यात्रियों और एयरलाइंस कर्मचारियों को बाहर भेज दिया गया।
घटनाक्रम का विवरण—
सोमवार दोपहर 11:56 बजे एयरपोर्ट के एक्स हैंडल पर “रोहन सिंह” नामक व्यक्ति ने दावा किया कि टर्मिनल के बाथरूम में एक काले बैग में बम रखा गया है। इस सूचना पर सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं। पूरे टर्मिनल भवन को खाली कराकर डेढ़ घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया। राहत की बात यह रही कि जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रभावित—
एयरपोर्ट पर फ्लाइट मूवमेंट और संचालन पूरी तरह ठप रहा। इस दौरान एयरपोर्ट पर किसी भी वाहन और यात्री को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। एयरपोर्ट टोल बैरियर के पास वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। तलाशी अभियान के बाद यात्रियों और कर्मियों को दोबारा टर्मिनल में प्रवेश दिया गया।
सैटेलाइट फोन के साथ अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार—
सुरक्षा जांच के दौरान, एक अन्य घटना में, सीआईएसएफ ने एक अमेरिकी नागरिक, जोशुआ इवान रिचर्डसन (42), के सामान से प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन बरामद किया। जोशुआ योग सीखने के उद्देश्य से ऋषिकेश आया था और दिल्ली होते हुए अमेरिका जाने की तैयारी में था। सीआईएसएफ ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां—
देहरादून एयरपोर्ट को पहले भी कई बार बम धमकियों का सामना करना पड़ा है। हालांकि, टर्मिनल भवन में बम की सूचना पहली बार मिली थी। इससे पूर्व पांच बार फ्लाइट में बम होने की सूचना फेक निकली थी।