वनभुलपुरा में अतिक्रमण स्थल पर बनेगा पुलिस थाना, सीएम धामी की बड़ी घोषणा

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हमेशा से ही त्वरित एक्शन लेने के लिए जाने जाते रहे हैं। फिर चाहे वह नकल विरोधी कानून बनाने को लेकर कहा जाए या फिर UCC को लेकर। वह अपनी बात से कभी पीछे हटते नही दिखाई दिए हैं। हाल ही में हल्द्वानी में हुई हिंसा और अराजकता पर भी वह फौरन एक्शन में आते दिखाई दिए थे और उन्होंने साफ ऐलान कर दिया था कि वह उत्तराखंड की फिजाओं में जहर घोलने वाले आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने में कतई ढिलाई नही बरतेंगे इसी कड़ी में उन्होंने आज मंच से सीधे सीधे यह ऐलान कर दिया है कि जिस जगह पर अतिक्रमण हुआ था, उसी जमीन पर अब पुलिस थाना बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी के वनभुलपुरा की घटना पर हरिद्वार में आक्रमक दिखे। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि वनभुलपुरा में अतिक्रमण वाले स्थान पर पुलिस थाना बनाया जाएगा। इसके अलावा देवभूमि में कानून को तोड़ने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द घटना के लिए जिम्मेदार सभी षड्यंत्रकारी सामने लाये जांएगे।

हरिद्वार में नारी शक्ति महोत्सव को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हल्द्वानी के वनभुलपुरा की घटना निंदनीय है। जिस तरह से अराजक तत्वों ने महिला पुलिस कर्मियों, पुलिस फोर्स के जवानों और नियमानुसार अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ अभद्रता की, वह देवभूमि में बर्दाश्त करने लायक नहीं है।

मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि वनभुलपुरा मामले में कानून अपना काम कर रहा है। सभी अतिक्रमण को हटाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने घोषण की कि अतिक्रमण वाले स्थान पर पुलिस थाना बनाया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा और लोहाघाट (चंपावत) में भी हल्द्वानी की घटना पर कहा था कि वनभुलपुरा की घटना के सभी जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। सरकार अतिक्रमण पर न झुकेगी, न रुकेगी और सभी अतिक्रमण हटाते रहेगी।


Spread the love