उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। बसपा ने टिहरी गढ़वाल से नीम चंद्र छुरियाल, पौड़ी गढ़वाल से धीर सिंह बिष्ट और अल्मोड़ा से नारायण राम को प्रत्याशी बनाया है। इसी तरह नैनीताल उधमसिंह नगर से अख्तर अली माहीगिर और वहीँ हरिद्वार से जमील अहमद को प्रत्याशी बनाया है।
गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का एलान किया था। बसपा प्रमुख मायावती ने किसी भी दल के साथ गठबंधन से इनकार कर दिया था। पहले खबर थी कि हरिद्वार से भावना पांडे बसपा के टिकट पर लड़ेंगी, भावना पांडे ने चार दिन पहले ही बसपा ज्वाइन की थी।
बता दें कि बसपा ने हरिद्वार लोकसभा सीट से भावना को टिकट भी दे दिया.था। टिकट मिलने के बाद भावना जीत का दम भरने लगी, लेकिन अचानक होली के दिन हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात के बाद भावना ने बसपा से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि भावना पांडे अब भाजपा का दामन थामेंगी।