उत्तराखण्ड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में रविवार देर शाम कैबिनेट बैठक आयोजित की गई बैठक में प्रदेश के अतिथि शिक्षकों के मानदेय़ बढ़ाने के साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। प्रदेश में अब अतिथि शिक्षकों का वेतन रूपए 15000 से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया गया है। कार्यरत अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर गृह जनपदों पर नियुक्ति दी जाएगी तथा इनके पदों को रिक्त नहीं समझा जायेगा।

कैबिनेट द्वारा अतिथि शिक्षकों का वेतन बढ़ाए जाने के फैसले पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने मुख्यमंत्री व कैबिनेट के अन्य सदस्यों का धन्यवाद अदा किया है। मंत्री अरविंद पांडे ने अतिथि शिक्षकों को वेतन बढ़ने पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। अरविन्द पाण्डेय जी ने बताया कि प्रदेश शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के वेतन वृद्धि हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे थे। फलस्वरूप, प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अपनी प्रथम कैबिनेट बैठक में उक्त सम्बन्ध में महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो, ऐसा हमें प्रयास करना होगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम उत्तराखण्ड को शिक्षा के क्षेत्र में नंबर 1 बनाने का कार्य करेंगे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here