CBCE ने जारी किया दसवीं क्लास का रिजल्ट 

Our News, Your Views

सीबीएसई ने दसवीं कक्षा का रिज़ल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर रिज़ल्ट चेक किया जा सकता है.
बोर्ड ने कहा है कि जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे फ़ोन कॉल के ज़रिए भी अपना रिज़ल्ट जान सकते हैं.सीबीएसई का कहना है कि इस साल 91.46 स्टूडेंट पास हुए हैं जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा ज़्यादा है.

CBSE अध्यक्ष मनोज आहूजा ने एक ट्वीट के माध्यम से विद्यार्थियों,अभिवावकों और शिक्षकों को बधाई दी.

वेबसाइट न खुल रही हो तो आप इन तरीकों से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
1—सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आप अपने किसी भी मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं। आपको सिर्फ एक एसएमएस भेजना होगा।
2—रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद ही बोर्ड सभी संबद्ध स्कूलों को उनके सभी स्टूडेंट्स के रिजल्ट ऑनलाइन भेज देता है। अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी माध्यम से अपना रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं, तो आप अपने स्कूल में संपर्क कर उनसे रिजल्ट पा सकते हैं।

इस साल दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की परीक्षाएं एक साथ 15 फ़रवरी 2020 से शुरू हुई थीं.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के क़रीब 86 स्कूलों में दंगों की वजह से दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 26 फ़रवरी 2020 से ही स्थगित कर दी गई थी.उस समय दसवीं की चार विषयों की परीक्षाएं होनी बाकी थीं.सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद बोर्ड ने शेष बची परीक्षाओं को रद्द करते हुए इंटरनल असेसमेंट के आधार पर दसवीं का रिज़ल्ट जारी किया है.


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *