CBSE Board: 10वीं-12वीं बोर्ड छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर, दो बार दे सकेंगे पेपर, जानें कैसे

Our News, Your Views

10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम के लिए जहां तैयारियां चल रही है वहीं इस बीच सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि बोर्ड विद्यार्थियों को इस साल से दो बार परीक्षा में शामिल होने का मौका देने वाला है।

विशेष बात यह है कि विद्यार्थियों को दोनों परीक्षा में शामिल होने या फिर दोनों में से किसी एक परीक्षा में शामिल होने का विकल्प दिया जाएगा। खास बात यह कि दोनों ही परीक्षाएं थोड़े ही अंतराल पर आयोजित की जायेंगी।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीबीएसई द्वारा अगले साल वर्ष 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा देने के दो मौके मिलेंगे। बताया जा रहा है कि सीबीएसई द्वारा बोर्ड की ये परीक्षाएं, इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए होने वाली जेईई परीक्षा की तर्ज पर रखी जाएगी। जिस परीक्षा में छात्र का बेहतर प्रदर्शन रहेगा उस परीक्षा के अंकों को ही अंतिम माना जाएगा। संभावना यह भी है कि पहली बार नवंबर-दिसंबर में परीक्षा का आयोजन हो सकता है। वहीं, छात्र-छात्राओं को दूसरा अवसर फरवरी- मार्च में मिल सकता है।


Our News, Your Views