स्वदेशी अनाज मंडुवा खरीद को केंद्र सरकार की मंजूरी, मुख्यमंत्री ने जताया आभार, किसानों के लिए साबित होगी गेम चेंजर

Spread the love

उत्तराखंड में किसानों के लिए एक अच्छी ख़बर है केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार के एक प्रस्ताव को स्वीकार करते हुऐ प्रदेश के 9600 मीट्रिक टन मोटा अनाज मंडुआ (रागी) खरीद की अनुमति दे दी है। जिसका समर्थन मूल्य 3574 रुपये भी निर्धारित किया है। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस फैसले से राज्य के पर्वतीय जिलों के किसानों को बहुत फायदा होगा।

उत्तराखंड की पहाड़ियों के खेतों में उगने वाला मंडुआ किसानों की कमाई का एक बड़ा जरिया बनने जा रहा है। केंद्र सरकार ने फसल वर्ष 2022-2023 के लिए पहली सूची में 96 लाख किलो मंडुवे की खरीद की अनुमति दे दी है। जिसका समर्थन मूल्य 3574 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री धामी ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा है कि “हम प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद देते हैं और अब समय आ गया है कि हमारी टीम मंडुआ की उचित खरीद सुनिश्चित करने के लिए समन्वय से काम करे। साथ ही उन्होंने कहा कि मंडुआ पोषण से भरपूर है इससे जहां किसानों की आय में वृद्धि होगी वहीं छात्रों को पोष्टिक भोजन उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में जिलाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। वहीं उन्होंने कहा कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग, मंडी परिषद, सहकारी समितियों, महिला एवं बाल विकास विभाग समन्वय से काम करें ताकि उपार्जन सही तरीके से हो सके।

इस योजना के तहत लगभग 8 लाख परिवारों को हर महीने एक किलो मंडुआ वितरित किये जाने की योजना है।


Spread the love