केंद्र सरकार ने 18+ नागरिकों को कोरोना का बूस्टर डोज (Covid Booster Dose) लगवाने को लेकर बड़ी राहत दी है। अब देश में 18 से 59 साल के आयुवर्ग के लोग सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना टीके की बूस्टर या तीसरी खुराक मुफ्त लगवा सकेंगे। बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार का यह फैसला अहम माना जा रहा है।
15 जुलाई 2022 से अगले 75 दिनों तक 18 वर्ष से 59 साल के नागरिकों को मुफ्त में बूस्टर डोज दी जाएगी। लोग कोरोना वैक्सीन के पहले दो डोज की तरह से ही बूस्टर डोज भी लगवा सकेंगे। सरकार की उम्मीद है कि उसके इस फैसले देश में कोविड बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या बढ़ेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते सभी के लिए कोविड टीके की दूसरी और ऐहतियाती खुराक के बीच अंतराल को नौ महीने से घटाकर छह महीने कर दिया था। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह की सिफारिश पर ऐसा किया गया था। ICMR और अन्य अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थानों में किए गए अध्ययनों से पता चला है कि टीके की दो शुरुआती खुराक लेने के बाद करीब छह महीने में एंटीबॉडी का स्तर कम होने लगता है और बूस्टर खुराक लेने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।