चम्पावत उपचुनाव- मुख्यमंत्री धामी की एकतरफा जीत

Our News, Your Views

चम्पावत विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने चुनाव में एकतरफा जीत हासिल की है।
मुख्यमंत्री घोषित होने के बाद अब तक हुए पांच उपचुनावों में जनता ने सीएम धामी को प्रचंड बहुमत से जिताया है। इस बार के चुनाव ने सारे रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया है। बंपर वोटों से चुनाव जीते धामी के सामने सबकी जमानत जब्त हो गई है।

मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल से चम्पावत की जनता का आभार जताया है-

चंपावत के पंचायत भवन में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई। इस सीट से बीजेपी की तरफ से खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी किस्मत आजमा रहे थे। उनका मुकाबला कांग्रेस निर्मला गहतोड़ी से था। फरवरी में हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने बहुमत तो पा ली थी, लेकिन सीएम उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे। इसके बावजूद बीजेपी ने भरोसा करते हुए धामी को ही मुख्यमंत्री नियुक्त किया। ऐसे में पुष्कर सिंह धामी के लिए आज का चुनाव काफी महत्वपूर्ण होने वाला था। 31 मई को हुए चंपावत विधानसभा उपचुनाव में करीब 64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। धामी के उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ करने के लिए बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने 21 अप्रैल को अपनी विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था।

 


Our News, Your Views