Char Dham Yatra: अक्षय तृतीया पर खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट

Our News, Your Views

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 10 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम कपाट अभिजीत मुहूर्त में खुलेंगे। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट भी 10 मई को खुलने जा रहे हैं। वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। आज श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति ने शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा (मुखीमठ) में गंगोत्री धाम के कपाट खोलने का मुहूर्त तय किया गया।

(File Photo)

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ .हरीश कुमार गौड़ ने बताया कि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर अपराह्न 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में श्री गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे। वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय अभी तय किया जाना है।

10 मई को सुबह सात बजे केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश कुमार गौड़ ने बताया कि जारी पंच केदार में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट खुलने की तिथि और तृतीय केदार श्री तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि शनिवार 13 अप्रैल बैशाखी के शुभ अवसर पर तय हो जाएगी। गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने बताया कि मां गंगा की उत्सव डोली 9 मई को अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा से दोपहर 12 बज कर 20 मिनट पर गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी जो रात्रि को भैरव घाटी में विश्राम करेगी। 10 मई को मां गंगा की डोली सुबह 10 बजे गंगोत्री धाम पहुंचेगी।


Our News, Your Views