चारधाम यात्रा अपडेट 2 जून तक चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पहुँची लाखो पार

Our News, Your Views

केदारनाथ — 06,27,213
बद्रीनाथ — 03,79,042
यमुनोत्री — 02,85,631
गंगोत्री — 02,75,210
हेमकुंट साहिब — 23,425

चित्र साभार -सोशल मीडिया

2 जून तक चार धाम यात्रा में कुल 15 लाख 67 हजार 096 श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन—
केदारनाथ में 2 जून तक 6 लाख 27 हजार 213 श्रद्धालुओ ने किए दर्शन—
बद्रीनाथ में 3 लाख 79 हजार 042, यमुनोत्री में 2 लाख 85 हजार 631 और गंगोत्री में 2 लाख 75 हजार 210 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन—
जबकि सिक्खों के पवित्र धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में 15 हजार 718 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन—
चार धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 1 जून से जारी—


Our News, Your Views