विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, कंसल्टेंसी फर्म के संचालक दंपत्ति पर केस दर्ज

Our News, Your Views

देहरादून: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का एक बड़ा मामला सामने आया है। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने प्राइड गोल्ड ग्लोबल एजुकेशन नाम की कंसल्टेंसी एजेंसी के संचालक दंपत्ति कुनाल नारायण उनियाल और उनकी पत्नी गीतांजली उनियाल समेत अन्य सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों ने इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से विदेश में नौकरी के आकर्षक प्रस्ताव का झांसा देकर पांच युवकों से लाखों रुपये ठगे।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

सोशल मीडिया पर प्रचार कर फंसाया—

कंसल्टेंसी फर्म द्वारा इंटरनेट मीडिया के जरिए पोलैंड, लिथुआनिया, नॉर्वे, ऑस्ट्रिया, हंगरी और अन्य यूरोपीय देशों में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था। फर्म ने सोशल मीडिया पर नौकरी के सुनहरे अवसर का प्रचार कर लोगों को अपने जाल में फंसाया। पीड़ित कृष्णा प्रसाद, सिद्धार्थ थापा, उबैद आमिर, साकिब और राजन शर्मा ने बेहतर भविष्य की उम्मीद में फर्म से संपर्क किया।

फर्जी रजिस्ट्रेशन और वर्क परमिट के नाम पर ठगे लाखों—

आरोपियों ने पीड़ितों को विदेश भेजने के लिए रजिस्ट्रेशन, वर्क परमिट, वीजा और वैरीफिकेशन के नाम पर मोटी रकम वसूली। फर्म के संचालक दंपत्ति ने पीड़ितों से झूठे आश्वासन देकर उनसे अलग-अलग माध्यमों से लगातार पैसे ऐंठे। जब पीड़ितों को उनकी मंशा पर संदेह हुआ और उन्होंने अपनी धनराशि वापस मांगी, तो आरोपियों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया।

एसएसपी ने दिए थे जांच के आदेश—

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डालनवाला के क्षेत्राधिकारी को जांच के आदेश दिए थे। जांच में खुलासा हुआ कि कुनाल नारायण उनियाल और उनकी पत्नी गीतांजली उनियाल द्वारा प्राइड गोल्ड ग्लोबल एजुकेशन नाम से एक कंसल्टेंसी फर्म चलाई जा रही थी। फर्म के माध्यम से आरोपियों ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की योजना बनाई थी।

पीड़ितों की शिकायत पर दर्ज हुए मुकदमे—

एसएसपी के निर्देश पर पांच पीड़ितों और उनके परिजनों ने पुलिस से संपर्क कर अपनी आपबीती बताई। उनके शिकायती प्रार्थना पत्रों के आधार पर फर्म संचालक दंपत्ति और उनके सहयोगियों के खिलाफ चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी दर्ज हुए हैं फर्जी कंसल्टेंसी के मामले—

एसएसपी ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ ठगी हुई है। इससे पहले भी कई फर्जी कंसल्टेंसी एजेंसियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस द्वारा ऐसी फर्जी एजेंसियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं ताकि भविष्य में कोई और व्यक्ति इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार न हो।

इस घटना ने न सिर्फ पीड़ितों की आर्थिक स्थिति को प्रभावित किया है बल्कि उनके सपनों पर भी पानी फेर दिया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से उम्मीद है कि भविष्य में ऐसे मामलों पर अंकुश लगाया जा सकेगा और निर्दोष लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाया जा सकेगा।


Our News, Your Views