मुख्यमंत्री धामी ने की जोशीमठ राहत कार्यों की समीक्षा, कहा स्थानीय लोगों से मिलकर लिए जाएँ सुझाव

Our News, Your Views

जोशीमठ भू-धसावं को लेकर धामी सरकार गंभीरता से काम कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में किये जा रहे राहत कार्यों को लेकर आज अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक में जोशीमठ में किये जा रहे कामों की समीक्षा की गयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र से जिन लोगों को विस्थापित किया जायेगा, उनको सरकार की ओर से बेहतर व्यवस्थाएं की जायेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्थापन के लिए वहां के लोगों से मिलकर सुझाव लिये जाएं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाढ़ प्रभावित जोशीमठ में किए जा रहे राहत कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। गौर हो की बैठक से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में जोशीमठ में भू-धंसाव से उत्पन्न हालात पर की विस्तृत जानकारी दी थी और उनसे आपदा राहत के रूप में केंद्रीय सहायता देने का अनुरोध किया। शाह ने प्रभावितों की आवश्यक मदद का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्थापन के लिए स्थानीय लोगों से मिलकर सुझाव लिए जाएँ। जिलाधिकारी चमोली स्थानीय लोगों से सुझाव लेकर शासन को रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजें। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, श्री आनन्द बर्द्धन, सचिव श्री आर.मीनाक्षी सुंदरम, अपर सचिव श्री सविन बंसल, श्री आनन्द श्रीवास्तव एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Our News, Your Views