मुख्यमंत्री धामी का निर्देश: जनसेवाओं में सुधार, सड़कों की मरम्मत और वन अग्नि नियंत्रण पर जिलाधिकारी दें विशेष ध्यान

Our News, Your Views

देहरादून, 7 अप्रैल/ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास से सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर प्रदेश में जनसेवाओं की गुणवत्ता सुधारने, सड़कों की स्थिति बेहतर करने, पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और वनाग्नि नियंत्रण के लिए प्रभावी उपायों पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिले 15 दिनों के भीतर गड्ढा मुक्त किए जाएं और वन अग्नि की घटनाओं पर रिस्पॉन्स टाइम न्यूनतम किया जाए।

मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्देश:

  • जनसेवाओं में सुधार: पब्लिक सर्विस डिलीवरी की गुणवत्ता बढ़ाने, जनता दरबार, तहसील दिवस और बीडीसी की नियमित बैठकें आयोजित करने के निर्देश।

  • सड़कों की मरम्मत: सभी जनपदों की सड़कें 15 दिनों में गड्ढा मुक्त होनी चाहिए। डीएम खुद स्थलीय निरीक्षण करें।

  • पेयजल और विद्युत आपूर्ति: गर्मी के मौसम को देखते हुए सुचारु पेयजल व बिजली आपूर्ति की मुकम्मल व्यवस्था हो। जरूरत पड़ने पर पेयजल टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

  • वन अग्नि नियंत्रण: आग की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए रिस्पॉन्स टाइम को न्यूनतम किया जाए।

  • चारधाम यात्रा: यात्रा मार्ग से जुड़े जिलों में कंट्रोल रूम पूरी तरह सक्रिय रहें, ट्रैफिक प्लान सुव्यवस्थित हो और श्रद्धालुओं की सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

  • अतिक्रमण और खाद्य सुरक्षा: नियमित अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए और खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग हो।

  • रिवर ड्रेजिंग व नालों की सफाई: बरसात से पहले सभी आवश्यक तैयारी पूरी की जाए।

  • स्थानांतरण प्रक्रिया: 3 साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात कार्मिकों के तत्काल ट्रांसफर की कार्रवाई की जाए।

  • जनकल्याणकारी योजनाएं: केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे, इसके लिए प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने जनपदों की प्राथमिक समस्याओं को चिन्हित कर संबंधित विभागों की टीम बनाकर समाधान सुनिश्चित करें। जनहित के कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


Our News, Your Views