मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर हैं। आज बारिश के बीच ही मुख्यमंत्री मंत्री का हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी के हेलीपैड पर उतारा. जहाँ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए आपदा प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की इसके बाद उनका ग्राम ककराली में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है.
गौरतलब है कि उत्तराकाशी जिला मुख्यालय से लगे मांडा और कंकराड़ी गांवों में तीन दिन पहले बादल भटने से भीषण तबाही हुई है। इस दौरान तीन लोगों की मलबे में दबने से मौत भी हो गई थी और गांव के कई घर क्षतिग्रस्त हैं। इसके अतिरिक्त सड़कें और पुल बह गए व खेतों को नुकसान पहुंचा है। सीएम के निर्देश के बाद सभी प्रभावितों को मुवाअजा भी दे दिया गया है।
ख़बर है किमाडो गाँव मे सीएम पहुँचे तो वहाँ पर उन्हें स्थानीय लोगो के गुस्से का भी सामना करना पड़ा, स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए। हालांकि सीएम ने सभी को समझा बुझा कर शांत किया और सीएम ने आपदा पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की ।