मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 272 छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र दिए

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित रोज़गार मेला-नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर 272 छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए और नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे इसी जोश के साथ अपनी लगन, ज्ञान एवं स्किल के बल पर उन्हें रोजगार देने वाली कम्पनियों की अपेक्षाओं में खरा उतरेंगे। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 9 वर्षों से देश में युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के क्षेत्र में जो अभियान चल रहा है, उसमें रोजगार मेले की एक कड़ी और जुड़ी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्थापना की रजत जयन्ती हेतु सरकार ने 25 संकल्प लिए हैं, इसी कड़ी में तकनीकी शिक्षा विभाग को वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली व्यावसायिक शिक्षा मिशन योजना के क्रियान्वयन हेतु जिम्मेदारी दी गयी है और इस प्रयास से प्रदेश में व्यावसायिक व तकनीकी शिक्षा के माध्यम से रोजगार व स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे। युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के उचित अवसर मिले इसके लिए विभिन्न तकनीकी संस्थाओं में प्रशिक्षण हेतु आधुनिक सुविधायें, ढांचागत विकास, उच्च स्तरीय ई-लर्निंग केन्द्रों की स्थापना, विभिन्न तकनीक के विस्तार, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना के लिए सरकार द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। पिछले तीन माह में प्रदेश के कुल 2100 से अधिक पॉलीटेक्निक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। हमारी सरकार अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु नई रोजगार नीति बनाने पर भी विचार कर रही है। रोजगार हेतु हमारी डबल इंजन की सरकार अभूतपूर्व प्रयास करते हुए युवाओं को निरंतर अवसर उपलब्ध करा रही है।


Spread the love