मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 116वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

Our News, Your Views

ऊधम सिंह नगर स्थित पं. गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में 116वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और हरेला उद्यान का वर्चुअल शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रगतिशील किसानों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेला कृषि जगत के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां किसान, वैज्ञानिक और उद्यमी एक साथ आकर नवीनतम कृषि तकनीकों और जानकारियों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने जोर दिया कि इस प्रकार के मेलों से किसानों को उन्नत बीज, कृषि यंत्र और जैविक खाद जैसी आवश्यक वस्तुएं एक ही स्थान पर मिलती हैं, जिससे उन्हें अत्यधिक लाभ होगा।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

मुख्यमंत्री ने किसानों के प्रति केंद्र और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र को उन्नत करने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की गई हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को एम.एस.पी में वृद्धि के साथ-साथ ‘किसान सम्मान निधि’ योजना से भी आर्थिक मदद मिल रही है।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

राज्य सरकार द्वारा किसानों को तीन लाख रुपये तक का बिना ब्याज का ऋण देने, फार्म मशीनरी बैंक योजना के अंतर्गत 80% तक सब्सिडी उपलब्ध कराने और गेहूं एवं गन्ने की खरीद पर अतिरिक्त बोनस देने जैसी योजनाओं का भी उल्लेख किया गया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में वर्षा आधारित खेती को प्रोत्साहित करने के लिए 1000 करोड़ रुपये के “उत्तराखण्ड क्लाइमेट रिस्पॉन्सिव रेन-फेड फार्मिंग प्रोजेक्ट” की भी घोषणा की।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सेब और कीवी मिशन के तहत किसानों को 80% सब्सिडी प्रदान कर रही है ताकि राज्य में फलों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सके।

पंतनगर में 116वां अखिल भारतीय किसान मेला, 4 से 7 अक्तूबर तक आयोजन, सीएम धामी करेंगे उद्घाटन


Our News, Your Views