उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका: समूह-ग के 751 पदों पर भर्ती, 11 अक्टूबर से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

Our News, Your Views

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने राज्य में समूह-ग के 751 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए 11 अक्तूबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे, और आवेदन की अंतिम तिथि 1 नवंबर 2024 है। विभिन्न विभागों में डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर सहायक, कनिष्ठ सहायक, मेट, कार्य पर्यवेक्षक, और आवास निरीक्षक जैसे पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि कुछ पदों के लिए यह 21 से 42 वर्ष है।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

लिखित परीक्षा 19 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी, और आवेदन में संशोधन का मौका 5 से 8 नवंबर 2024 के बीच मिलेगा। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। आवेदन और अन्य जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर विस्तृत निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह एक बड़ा अवसर है, जिसमें वे सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।


Our News, Your Views