मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दिल्ली दौड़, हाईकमान से होगी चर्चा ! चम्पावत से लड़ेंगे चुनाव ?

Our News, Your Views

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कौन सी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे इसे लेकर सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। अभी इसकी विधिवत घोषणा तो नही हई है मगर चम्पावत से विधानसभा उप चुनाव लडऩे की चर्चाएं इन दिनों मीडिया की सुर्खियां बनी हुई  है। बात दें कि स्थानीय विधायक कैलाश गहतोड़ी पहले विधायक थे, जिन्होंने धामी के खटीमा से चुनाव हारने के बाद उनके लिए अपनी सीट छोडऩे की पेशकश की थी।

 
धामी के खटीमा विधानसभा चुनाव में हारने से लेकर उनके मुख्यमंत्री बनने तक करीब आधा दर्जन विधायक उनके लिए अपनी सीट खाली करने की पेशकश कर चुके हैं। इसमें एक नाम विधायक कैलाश गहतोड़ी का भी है। गहतोड़ी चंपावत विधानसभा से निर्वाचित हुए हैं। मुख्यमंत्री ने अपना पहला राजनीतिक दौरा भी चंपावत का ही लगाया। 
 
बता दें कि मुख्यमंत्री बीती शाम दिल्ली चले गए हैं  यूं तो मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को  केंद्रीय नेताओं का आभार जताने से संबंधित बताया जा रहा है मगर सूत्र बताते हैं कि दौरे का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्रीय नेताओं के साथ मुलाकात है जिसमे कई मंत्रालयों के मंत्रियों से मुलाकात कर वे उत्तराखंड के लंबित योजनाओं पर भी चर्चा कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री को अगले छह महीने में विधानसभा का चुनाव लड़ना है। यही वजह है कि उनके इस दौरे के चुनावी निहितार्थ टटोले जा रहे हैं। भाजपा के हलकों में भी मुख्यमंत्री चंपावत से उपचुनाव लड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक चंपावत सीट पर यह चुनावी फार्मूला तैयार हो सकता है कि मुख्यमंत्री यहां से चुनाव लड़े और गहतोड़ी को राज्यसभा भेज दिया जाए। इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा से चर्चा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री पद की शपथ दोबारा लेने के बाद धामी का यह दिल्ली का पहला दौरा है।https://themountainstories.com/chief-minister-pushkar-singh-dhami-resigned-the-exercise-to-form-the-government-intensified/6454/

Our News, Your Views