उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चंपावत और खटीमा क्षेत्रों का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया और कई नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। चंपावत जिले में लोहाघाट क्षेत्र स्थित मल्लिकार्जुन स्कूल के नए भवन का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने इसे शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर स्थानीय जनता, भाजपा कार्यकर्ताओं और स्कूल प्रबंधन ने उनका भव्य स्वागत किया।
