CM धामी ने किया उत्तराखंड प्रीमियर लीग का शुभारंभ, बी प्राक के गीतों ने बांधा समां

Our News, Your Views

राज्य स्तरीय टी 20 लीग का रविवार को रंगारंग शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित उत्तराखंड प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

शुरुआत के पहले ही दिन देहरादून राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम क्रिकेट प्रेमियों से खचाखच भरा नजर आया। इस दौरान बॉलीवुड सिंगर बी प्राक की शानदार प्रस्तुति पर पूरा स्टेडियम झूम उठा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रिमियर लीग की ट्रॉफी का अनावरण कर प्रतिभागी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।

चित्र साभार- सोशल मीडिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंट से हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने के नए अवसर प्राप्त होंगे जिससे वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच देहरादून वॉरियर और हरिद्वार स्प्रिंग एलमास के बीच खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें शामिल हैं। जबकि महिलाओं की लीग में 3 टीमें हैं।

इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्य, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सांसद मनोज तिवारी, विधायक उमेश शर्मा काऊ, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, फिल्म अभिनेता सोनू सूद, मौजूद रहे।


Our News, Your Views