मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक सहारनीय पहल करते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को निर्देशित किया है कि कार्यक्रमों में आते व जाते समय मुख्यमंत्री की फ्लीट की वजह से लोगों को अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना न करना पड़े। ट्रैफिक को अधिक समय तक न रोका जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि मुख्यमंत्री की फ्लीट की वजह से लोगों को आवागमन में अनावश्यक विलम्ब न हो। जनपदों में सभी पुलिस अधीक्षकों को भी इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किये जाएं।
अक्सर देखा गया है कि मुख्यमंत्री के फ्लीट की वजह से कई बार ट्रैफिक को लंबे समय के लिए रोका जाता है, जिससे उस रूट पर जाम की स्थिति बन जाती है, और आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब मुख्यमंत्री ने डीजीपी को निर्देश देकर यह अच्छी पहल की है, अगर यह निर्देश धरातल पर लागू हुए तो निश्चित तौर पर आम आदमी को जाम के झाम से निजात मिलेगी।
methylprednisolone us where can i buy adalat triamcinolone 10mg drug
oral medrol medrol 4mg over the counter order triamcinolone 10mg without prescription
planning poker online casino card games order generic synthroid