उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे सीएम योगी, भतीजी की शादी समेत कई कार्यक्रमों में हुए शामिल

Our News, Your Views

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत उत्तराखंड पहुंचे हैं। गुरुवार सुबह वे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से पौड़ी जनपद के यमकेश्वर स्थित तल्ला बनास गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मां गढ़वासिनी देवी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया और श्रद्धालुओं को संबोधित किया।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में रहे व्यस्त—

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तल्ला बनास गांव में ग्रामीणों के साथ रुद्राक्ष के पौधों का रोपण भी किया। इसके बाद उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय परिसर में 100 फीट ऊंचे तिरंगा पार्क का अनावरण किया और किसान मेले में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

भतीजी की शादी में लेंगे हिस्सा—

सीएम योगी अपने पैतृक गांव पंचूर में आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। वे यहां अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे और अपनी भतीजी के विवाह समारोह में शामिल होंगे। गुरुवार शाम को वे मेहंदी कार्यक्रम में शरीक हुए, जबकि 7 फरवरी को वे विवाह समारोह में भाग लेंगे।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम—

सीएम योगी के इस वीवीआईपी दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने पहले ही तैयारियों का जायजा लिया था और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे। जनपद पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद रही और यातायात तथा सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखा गया।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

8 फरवरी को लौटेंगे लखनऊ—

अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास के दौरान योगी आदित्यनाथ धार्मिक, सामाजिक और पारिवारिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। 8 फरवरी को वे देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।


Our News, Your Views