सीएम की राज्य के अफसरों को चेतावनी कार्यपद्धति सुधारें अन्यथा परिणाम भुगतने होंगे, देखें वीडियो…

Spread the love

पुष्कर सिंह धामी ने जब से प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभाला है, तभी से गी कुछ कडे फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश में हावी नौकरशाही को भी उन्होंने पहले दिन से ही स्पष्ट संदेश दिया और मुख्य सचिव को बदल दिया। प्रदेश में विधायक, मंत्रियों की हमेशा शिकायत रहती है कि अधिकारी उनकी बातें नहीं सुनते हैं, मुख्यमंत्री ने ऐसे अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दे डाली है। उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यपद्धति सुधारें अन्यथा परिणाम भुगतनें होंगे।

बुधवार को मुख्यमंत्री जगजीतपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, यहां मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण के दिन की घटना बताते हुए कहा कि इस दिन पूर्व सीएम तीरथ रावत के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर अफसरों ने सम्मान में उठने की जहमत नहीं उठाई। अधिकारी सोच रहे हैं कि तीरथ अब सीएम नहीं हैं तो उन्हें तवज्जो देने की क्या जरूरत है। सीएम धामी ने कहा कि तीरथ को डूबता जहाज न समझें उनसे मेरे 25 साल पुराने संबंध हैं।

देखें वीडियो-


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *