बढ़ते कोरोना के केस एक बार फिर आमजन को डराने लगे हैं, उत्तराखंड में कोरोना केस के सक्रीय मामले 100 के आंकड़े को पार कर गए हैं। बुधवार को भी प्रदेश में कोरोना के 24 नए मामले मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 14 लोग देहरादून में कोरोना संक्रमित मिले हैं तो वहीँ नैनीताल में तीन, पौड़ी में दो, हरिद्वार में एक संक्रमित मामला सामने आया है। पिछले 24 घंटे के भीतर 404 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 24 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में अब कोरोना के नये संक्रमित मिलने से सक्रिय मामले 101 हो गए हैं। वहीं प्रदेश में कोविड टीकाकरण के लिए कोविशील्ड और कोवॉक्सिन वैक्सीन नहीं है और टीकाकरण ठप पड़ा है। राज्य में कोविशील्ड वैक्सीन गत जनवरी से खत्म है, जबकि कोवैक्सीन भी 31 मार्च को खत्म हो गई है।
प्रभारी अधिकारी टीकाकरण डा. अर्जुन सेंगर बताते हैं कि प्रदेश सरकार ने केंद्र से वैक्सीन की पांच लाख डोज की मांग की है। राज्य में वैक्सीन की पहली डोज शत-प्रतिशत व्यक्तियों को लग चुकी है। 92 प्रतिशत व्यक्तियों को दूसरी डोज भी लग चुकी है। अभी तक 23 प्रतिशत को ही सतर्कता खुराक लगी है। हालांकि सतर्कता खुराक यानी वैक्सीन की तीसरी खुराक लगाने में लोग ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
सचिव स्वास्थ्य डा. आर. राजेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार से कोविड वैक्सीन की मांग की है। जल्द ही राज्य को लगभग एक लाख कोविशील्ड वैक्सीन की खेप मिलने की उम्मीद है। वैक्सीन उपलब्ध होते ही प्रदेश में टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जाएगी।