चुनाव नजदीक हैं और वहीं उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ भी बढ़ने लगा है। कोरोना के लगातार बढ़ते केस तीसरी लहर की आशंकाओं को प्रबल कर रहे हैं तो वहीं उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत चुनाव कराए जाएंगे लेकिन उसने पूर्व उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बेहद तेजी से बढ़ने लगी है। उत्तराखंड में आज कुल 1560 मामले दर्ज किए गए जो पिछले 6 माह में अब तक के आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक आंकड़े हैं। हालांकि किसी भी व्यक्ति के मरने की सूचना नहीं है लेकिन इन आंकड़ों के बाद उत्तराखंड में विधानसभा सभा चुनाव किस तरह सम्पन्न होंगे ये एक महत्वपूर्ण प्रश्न है। चुनाव आयोग को इसे सफलतापूर्वक करवाना एक चुनौती है वहीं राज्य चुनाव आयोग को भी इस मामले में सतर्क रहना होगा।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 537 नए मामले जबकि नैनीताल में 404 एवं हरिद्वार में 303 दर्ज किए गए हैं।
प्रदेश में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 3254 पहुंच गई है। हर दिन नए मरीज मिलने का आंकड़ा बढ़ रहा है। चिंता की बात यह भी है कि प्रदेश में कोरोना पहली लहर के मुकाबले इस बार करीब 4.5 गुना तेजी से फैल रहा है। पहली लहर में जहां एक दिन में 500 मरीज 74 दिन के बाद मिले थे, वहीं इस बार 16 दिन में ही यह आंकड़ा हो गया है।