कोरोना संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ्तार, WHO की चेतावनी

Spread the love

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। वहीँ कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से चौंकाने वाला बयान सामने आया है जिसमे आगाह किया है कि कोरोना वायरस की नई लहर (Corona New Wave) के लिए तैयार रहना चाहिए।

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 20,044 नए  मामले सामने आए हैं वहीं पिछले 24 घंटे में 56 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि 18,301 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 43,730,071 हो गई है। इसके साथ ही इस दौरान हुई 56 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 5, 25, 660 हो गया है।

वहीं कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बयान में आगाह किया है कि हमें कोरोना वायरस को लेकर अभी बिलकुल ढिलाई नहीं बरतनी और कोरोना वायरस की नई लहर के लिए तैयार होगा। WHO की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि ऐसे साक्ष्य सामने आए हैं, जिसमें ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट बीए.4 बीए.5 टीका लेने के बावजूद लोगों को संक्रमित कर रहे हैं।
सौम्या स्वामीनाथन  ट्वीट—-
        ”हमें कोराना वायरस की नई लहरों के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है. वायरस का हर स्वरूप प्रतिरक्षा को भेदने वाला है। ज्यादा लोगों के संक्रमित होने से अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा होगा। सभी देशों में आंकड़ों के आधार पर उभरते हालात से निपटने को लेकर योजना होनी चाहिए” 
‘वर्ल्ड बैंक ग्रुप’ में वरिष्ठ सलाहकार फिलिप शेलेकंस के ट्वीट के जवाब में स्वामीनाथन ने यह बात कही है। शेलेकंस ने कहा कि “हम कोविड-19 की मृत्यु दर में वैश्विक स्तर पर बदलाव देख रहेहैं। महीनों तक मृत्यु दर में कमी आने के बाद, यह फिर से बढ़ने लगी है”

Spread the love