1. उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 512 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 585 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 05 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 6:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 70305 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 4051 एक्टिव केस है। प्रदेश में अब कुल 64939 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, प्रदेश में आज 10994 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 13048 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 17685 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

आज अल्मोड़ा में 16 ,बागेश्वर में 14 ,चमोली में 45 ,चम्पाव में 12 देहरादून में 204 हरिद्वार में 39, नैनीताल में 43, पौड़ी गढ़वाल में 45, पिथौरागढ में 27, रूद्रप्रयाग में 20, टिहरी गढ़वाल में 23, ऊधमसिंहनगर में 22,उत्तरकाशी में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।.

20 नवम्बर शाम 6:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-

1.अल्मोड़ा –2188
2.बागेश्वर –1103
3.चमोली –2396
4.चंपावत-1247
5.देहरादून-19710
6.हरिद्वार-11636
7.नैनीताल-8118
8.पौड़ी गढ़वाल-3830
9.पिथौरागढ़-1866
10.रुद्रप्रयाग –1752
11.टिहरी गढ़वाल-3414
12.उधमसिंह नगर –10025

13.उत्तरकाशी –2920

4 COMMENTS

  1. I’ll immediately grab your rss as I can not find your email subscription link or newsletter service. Do you’ve any? Please let me recognize so that I may just subscribe. Thanks.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here