उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 336 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 504 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 06 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 58360 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 5527 एक्टिव केस है। प्रदेश में अब कुल 51486 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, प्रदेश में आज 11632 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 10679 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 14554 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

आज अल्मोड़ा में 01 ,बागेश्वर में 04, चमोली में 62 चम्पावत में 04, देहरादून में 84 हरिद्वार में 16, नैनीताल में  25, पौड़ी गढ़वाल में 82, पिथौरागढ में 10, रूद्रप्रयाग में 08, टिहरी गढ़वाल में 03, ऊधमसिंहनगर में 19 उत्तरकाशी में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।

19 अक्टूबर शाम 7:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-
1.अल्मोड़ा –1721
2.बागेश्वर –833
3.चमोली –1553
4.चंपावत-1068
5.देहरादून-16204
6.हरिद्वार-10606
7.नैनीताल-6877
8.पौड़ी गढ़वाल-2578
9.पिथौरागढ़-1340
10.रुद्रप्रयाग –987
11.टिहरी गढ़वाल-2865
12.उधमसिंह नगर –9197
13.उत्तरकाशी –2531

23 COMMENTS

  1. Hello! I’ve been reading your blog for a long time now and finally got the bravery to go ahead aand give youa shout out from Huffman Tx! Just wanted too say keep up the excellent work!Feel free to surf to my blog :: 메이저사이트

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here