कोरोना अपडेट उत्तराखंड

Spread the love

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 376 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 428 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 07मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 6:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 71632 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 4298 एक्टिव केस है। प्रदेश में अब कुल 65530 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, प्रदेश में आज 11058 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 13176 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 17341 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

आज अल्मोड़ा में 11 ,बागेश्वर में 04 ,चमोली में 24 ,चम्पाव में 18 देहरादून में 133 हरिद्वार में 49, नैनीताल में 47, पौड़ी गढ़वाल में 26, पिथौरागढ में 23, रूद्रप्रयाग में 05, टिहरी गढ़वाल में 12, ऊधमसिंहनगर में 12,उत्तरकाशी में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।

 

 

23 नवम्बर शाम 6:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-

1.अल्मोड़ा –2228
2.बागेश्वर –1118
3.चमोली –2493
4.चंपावत-1277
5.देहरादून-20234
6.हरिद्वार-11781
7.नैनीताल-8276
8.पौड़ी गढ़वाल-3959
9.पिथौरागढ़-1961
10.रुद्रप्रयाग –1789
11.टिहरी गढ़वाल-3471
12.उधमसिंह नगर –10090

13.उत्तरकाशी –2955

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *