उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 584 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 556 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 09 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 6:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 85853 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 6074 एक्टिव केस है। प्रदेश में अब कुल 77326 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, प्रदेश में आज 15662 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 15238 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 17701 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

आज अल्मोड़ा में 18 ,बागेश्वर में 05,चमोली में 14 ,चम्पाव में 18 देहरादून में 199 हरिद्वार में 29, नैनीताल में 125, पौड़ी गढ़वाल में 35, पिथौरागढ में 15, रूद्रप्रयाग में 18, टिहरी गढ़वाल में 35, ऊधमसिंहनगर में 40,उत्तरकाशी में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मिले


16 दिसम्बरप शाम 6:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-

1.अल्मोड़ा –2877
2.बागेश्वर –1437
3.चमोली –3256
4.चंपावत-1602
5.देहरादून-25367
6.हरिद्वार-12286
7.नैनीताल-10252
8.पौड़ी गढ़वाल-4833
9.पिथौरागढ़-2919
10.रुद्रप्रयाग –2106
11.टिहरी गढ़वाल-3975
12.उधमसिंह नगर –10859
13.उत्तरकाशी –3384

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here