सीपी राधाकृष्णन बने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति, राज्यसभा के सभापति भी बने

Our News, Your Views

सीपी राधाकृष्णन बने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति, राज्यसभा के सभापति भी बने

नई दिल्ली। शुक्रवार को भारत के नए उपराष्ट्रपति के तौर पर सीपी राधाकृष्णन ने शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। यह कार्यक्रम सुबह लगभग 10 बजे हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और विपक्ष के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

विशेष रूप से, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। यह अवसर उनके उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई देने का था। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस समारोह में भाग लिया, जबकि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुजरात दौरे के चलते अनुपस्थित रहे।

सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण के साथ ही राज्यसभा के सभापति का पदभार भी संभाल लिया। उन्होंने राज्यसभा सभापति कार्यालय में दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर उच्च सदन के पीठासीन अधिकारी के रूप में अपनी जिम्मेदारी ग्रहण की। इसके संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की है।

सीपी राधाकृष्णन ने 9 सितंबर को महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई कि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन ने विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को भारी अंतर से हराया। उन्होंने कुल 152 वोटों से जीत हासिल की। यह चुनाव 9 सितंबर को संपन्न हुआ था, जबकि राधाकृष्णन ने 12 सितंबर को पद ग्रहण किया।

सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने से भारतीय लोकतंत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है। उनका कार्यकाल राज्यसभा के सभापति के तौर पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने और उच्च सदन का संचालन करने में अहम भूमिका निभाएगा।


Our News, Your Views