टैक्सी पार्किंग में कार के ऊपर गिरा मलबा, टिहरी जिले के चंबा के पास हुआ हादसा, मलबे में जिंदा दफन हो गए पांच लोग

Spread the love

अपडेट-

उत्तराखंड के टिहरी जिले के चंबा में आज चंबा थाने के पास टैक्सी पार्किंग में भारी भूस्खलन हुआ है। इस दौरान पाँच लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि, जिस वक़्त ये दर्दनाक हादसा हुआ उस समय परिवार में से ही कार सवार एक व्यक्ति सुमन खंडूरी कार को पार्किंग में लगा कर गाड़ी से उतर कर थोड़ी दूर फल लेने के लिए गया था उस वक़्त गाड़ी में तीन लोग जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी पत्नी सुमन खंडूरी उम्र लगभग 30, एक बच्चा पुत्र सुमन खंडूरी उम्र लगभग 4 माह तथा सरस्वती देवी बहन सुमन खंडूरी उम्र 32 सवार थे उसी वक़्त भूस्खलन के चलते कार के ऊपर ढेर सारा मलबा गिर गया जिससे कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। मलबे से डेड बॉडी को निकालकर पंचनामे के लिए जिला अस्पताल बोराडी ले जाया गया है। इसके अतिरिक्त प्रकाश (30) पुत्र फूलदास निवासी ग्राम नवागर, सारज्यूला चंबा के शव प्रशासन ने सोमवार शाम को ही बरामद कर लिए थे। वहीं एक और शव रात करीब साढ़े 12 बजे बरामद हुआ। मृतक की शिनाख्त सोहन सिंह रावत(34) वर्ष पुत्र रुकुम सिंह निवासी बेरगणी गांव थौलधार ब्लॉक के रूप में हुई है। सोहन सिंह एक ऑनलाइन कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था।प्रशासन की टीम ने देर रात तक भूस्खलन वाले स्थान से मलबा हटाने का काम जारी रखा। सुबह तक पूरी तरह से मलबा हटाने के बाद चंबा नई टिहरी मोटर मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया है।

देखें विडिओ—


Spread the love