कोरोना मामलों में गिरावट, 24 घंटे में मिले सिर्फ 66 पॉजिटिव,एक की मौत

Our News, Your Views

उत्तराखंड राज्य में आज कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। रविवार को कोरोना के 66 नए मामले सामने आये हैं, जबकि राज्य में पिछले 24 घंटो में एक मरीज की मौत इस संक्रमण से हुई हैं। रविवार को 25 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 982 रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को अल्मोड़ा में 0 , चमोली में 9, देहरादून में 31, बागेश्वर में 0, चंपावत में 4,उधमसिंह नगर में 0, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 1, पौड़ी गढ़वाल में 2, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 3, टिहरी गढ़वाल में 1 तथा उत्तरकाशी में 5 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। वहीं पिछ्ले 24 घंटे में 25 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत इस संक्रमण से हुई हैं। जिसके बाद अब राज्य में एक्टिव केसो की संख्या बढ़कर 982 हो गई है। वहीं रिकवरी रेट 95.15 प्रतिशत पहुंच गया हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 91289
वहीं उत्तराखंड मे 86857 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये।

Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *