देहरादून से लखनऊ वंदे भारत की टिकट बुकिंग शुरू, जाने किराया और अन्य जानकारियां—

Our News, Your Views

भारतीय रेलवे बोर्ड ने देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस संचालित होने कि तिथि निर्धारित कर ली है। साथ ही साथ ऑनलाइन टिकट बुकिंग का सिलसिला भी जारी हो चुका है। 26 मार्च से इस ट्रेन का सतत् परिचालन शुरू होने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन हफ्ते के 6 दिन संचालित कि जाएगी। बता दें की हफ्ते का पहला दिन यानी सोमवार को यह ट्रेन यात्रा नहीं करेगी।

ट्रेन का किराया—

चेयरकार का किराया 1480 रूपये।

– बेस किराया 1016

– 40 रुपये रिजर्वेशन

– 45 रुपये सुपरफास्ट

– 56 GST

– 323 कैटरिंग

एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 2715 रुपए है।

– 60 रुपये रिजर्वेशन

– 75 रुपये सुपरफास्ट

– 111 रुपये GST

– 384 रुपये कैटरिंग

देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल:

ट्रेन संख्या 22545 – 5:15 AM को लखनऊ से चलेगी और 1:35 PM को देहरादून पहुंच जाएगी।

ट्रैन संख्या 22546 – 2:25 PM को देहरादून से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगी और 10:40 PM को लखनऊ पहुंच जाएगी।

देहरादून – लखनऊ सफर के दौरान यह ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर कुछ समय के लिए ही रुकेगी।

सीट और कोच—

एसी चेयरकार – 406 सीट

एग्जीक्यूटिव चेयरकार – 35 सीट

ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे। जिनमें एसी चेयरकार के लिए 7 कोच और एग्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए एक कोच होंगे।


Our News, Your Views