वित्तीय वर्ष समाप्ति के चलते उत्तराखंड सचिवालय शनिवार और रविवार को भी खुला रहेगा

Our News, Your Views

देहरादून/ उत्तराखंड सचिवालय अब सप्ताहांत में भी खुला रहेगा। सचिवालय प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर बताया कि 29 और 30 मार्च को सचिवालय में सामान्य दिनों की तरह कार्य होंगे। यह फैसला वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन के मद्देनजर लिया गया है, ताकि बजट से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों को समय पर निपटाया जा सके।

सचिवालय प्रशासन में उपसचिव हनुमान प्रसाद तिवारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में बजट से संबंधित कार्यों का दबाव बढ़ जाता है। इस बार 29 मार्च (शनिवार), 30 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद) को अवकाश होने के कारण कार्य बाधित होने की संभावना थी। इस स्थिति को देखते हुए शासन स्तर पर विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि सचिवालय को 29 और 30 मार्च को भी खोला जाएगा।

आमतौर पर उत्तराखंड सचिवालय सप्ताह में पांच दिन कार्य करता है और शनिवार-रविवार अवकाश रहता है, लेकिन मार्च माह के अंत में बजट से जुड़े अहम फैसले लिए जाते हैं। यदि सचिवालय बंद रहता तो कई महत्वपूर्ण वित्तीय निर्णय अटक सकते थे। ऐसे में कर्मचारियों को शनिवार और रविवार को भी बुलाने का फैसला किया गया है, जिससे वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले आवश्यक कार्यों को पूरा किया जा सके।

गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर बजट खर्च और आकलन से जुड़े कई निर्णय लेने होते हैं। ऐसे में सचिवालय का खुला रहना जरूरी हो गया था। शासन ने इस निर्णय से यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी महत्वपूर्ण वित्तीय प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।


Our News, Your Views