आज दिखा कोरोना का विस्फोटक रूप, 346 नए संक्रमित मिले, तीन की मौत

Our News, Your Views

कोरोना के प्रति लोगों की बढ़ती बेपरवाही से आखिरकार कोरोना का बम आज फूट ही गया है। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा है। अगर जल्द ही कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति लोगों में जागरूक न आयी तो स्थिति और भी ज्यादा विस्फोटक रूप ले सकती है। उत्तराखंड में आज कोरोना के 346 नए संक्रमित मिले हैं जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई है। संक्रमण दर भी बढ़कर 11 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, मंगलवार को सामने आए 346 नए मामलों में सर्वाधिक 188 देहरादून के हैं। इसके अलावा, हरिद्वार के 53, नैनीताल के 40, उत्तरकाशी के 21, अल्मोड़ा के आठ, पौड़ी और टिहरी में सात-सात, ऊधमसिंह नगर में छह, बागेश्वर और चमोली में पांच-पांच, रुद्रप्रयाग के तीन, चंपावत के दो और पिथौरागढ़ का एक मामला शामिल है। जबकि तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इनमें एम्स ऋषिकेश, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल और एसटीजीएच हल्द्वानी का एक-एक मरीज शामिल है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 98,473 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 92,760 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.20% है. वहीं, इस साल अब तक 294 मरीजों की मौत हुई है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन फिर से जरूरी हो गया है। कोरोना के बढ़ते केसों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।


Our News, Your Views