रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर; अब सातों दिन दौड़ेगी ये दोनों एक्सप्रेस ट्रेन

Spread the love

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने निर्णय लिया है की देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस और देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस का सप्ताह में सातों दिन संचालन किया जायेगा। लिंक एक्सप्रेस 10 अगस्त से, वहीं काठगोदाम एक्सप्रेस 8 अगस्त से रोजाना चलेंगी। कोरोना काल में रेलवे ने कई ट्रेनों की संचालन व्यवस्था में बदलाव किया, जोकि अब धीरे-धीरे पूर्ववत हो रही है।

बता दें कि कोरोना शुरू होने के साथ ही रेलवे बोर्ड ने दून से संचालित होने वाली तमाम ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया था। कोरोना को लेकर स्थितियों सामान्य होने के बाद रेलवे बोर्ड की ओर से तमाम ट्रेनों का संचालन शुरू तो हुआ मगर दून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस और देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस वर्तमान में पांच दिन संचालित हो रही थी, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पूर्व में ये ट्रेनें सप्ताह में सातों दिन चलती थीं। रेलवे ने अब पुनः इस व्यवस्था को बहाल करने का निर्णय लिया है।


Spread the love