उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आज बुधवार को धामी सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश हुआ। भराड़ीसैंण स्थित विधान भवन में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वार्षिक बजट प्रस्तुत किया। धामी सरकार ने 77407.08 करोड़ का बजट पेश किया है। धामी सरकार ने बजट में 7 बिंदुओं पर फोकस किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा पर आधारित यह बजट संतुलित, समावेशी और सभी वर्गों तक पहुंचने वाला है। यह बजट हमारे सशक्त उत्तराखंड 2025 के संकल्प को पूरा करने वाला है, वहीँ उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने धामी सरकार के बजट को दिशाहीन, विकास विरोधी और मंहगाई व बेरोजगारी बढ़ाने वाला बताया है। माहरा ने कहा कि यह बजट राज्य की आर्थिक वृद्धि पर चोट पहुंचाने वाला है। वित्त मंत्री ने बजट में नई बोतल में पुरानी शराब वाला फार्मूला अपनाया है।
धामी सरकार बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट प्रस्तुत किया गया। भराड़ीसैंण स्थित विधान भवन में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वार्षिक बजट प्रस्तुत किया।
सात बिंदुओं पर रहा बजट का फोकस—
1-मानव पूंजी में निवेश पर जोर दिया गया।
2-समावेशी विकास के तहत अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना और नए अवसर का उपयोग करने के लिए प्लेटफॉर्म देना।
3-स्वास्थ्य सुविधाओं की सुविधा।
4-पूंजीगत व्यय में सार्वजनिक संपत्ति का संवर्धन एव संरक्षण।
5-निर्बाध एवं सुरक्षित संयोजकता।
6-प्रोद्योगिक एवं आधुनिक विकास।
7-इकोलॉजी एवं इकोनॉमी में संतुलन।