भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज

Our News, Your Views

आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज, मंगलवार (4 मार्च) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 2 बजे किया जाएगा। भारतीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे टूर्नामेंट्स में मुकाबला—

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी बड़ी टक्कर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हुई थी, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। अब एक बार फिर दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले में आमने-सामने होंगी।

दोनों टीमों ने अब तक कुल 151 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें भारत को 57 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीते हैं। 10 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। वहीं, आईसीसी वनडे टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप + चैंपियंस ट्रॉफी) में दोनों टीमों के बीच 18 मैच हुए हैं, जिनमें भारत ने 7 और ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दोनों टीमों के बीच 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 2 और ऑस्ट्रेलिया ने 1 मैच जीता है।

दुबई की पिच और मौसम का हाल—

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जा रही है, जबकि तेज गेंदबाज भी अतिरिक्त गति का फायदा उठाकर विकेट चटका सकते हैं। बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलने के लिए पहले पिच पर सेट होना होगा, क्योंकि यहां की सतह से गेंद कभी-कभी रुककर आती है और असमान उछाल भी परेशानी पैदा कर सकता है।

इस मैदान पर अब तक 61 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 बार और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 बार जीत हासिल की है। इस पिच पर पारी का औसत स्कोर 218 रन रहा है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 198 रन है। यहां उच्चतम स्कोर 355 रन और न्यूनतम स्कोर 91 रन दर्ज किया गया है।

मौसम की बात करें तो दुबई में फिलहाल मौसम एकदम साफ है और बारिश की कोई संभावना नहीं है। एक्यू वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दौरान केवल 2-5% बारिश की संभावना है, जिससे दर्शकों को बिना किसी रुकावट के पूरे मुकाबले का आनंद मिलेगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11—

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन।

आईसीसी वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मुकाबलों में टक्कर बराबरी की—

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में भारत और ऑस्ट्रेलिया अब तक 6 बार आमने-सामने आ चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि इन मुकाबलों में दोनों टीमों ने 3-3 बार जीत दर्ज की है, जिससे दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

आज के मुकाबले में भारत अपनी पिछली हार का बदला लेने उतरेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर भारत पर हावी होने की कोशिश करेगा। ऐसे में यह सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

 


Our News, Your Views