सरकार की सख्त कार्रवाई, क्लास वन अफसर सस्पेंड

Spread the love

उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर एक बड़े अधिकारी पर कारवाही की है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आईटीआई क्लास वन अधिकारी रैंक के प्रिंसिपल पीके धारीवाल को सस्पेंड कर दिया है। आरोप हैं कि उन्होंने आईटीआई हरिद्वार प्राचार्य पर बिना ज्वाइन किये ही 3 महीने की सैलरी अपने हस्ताक्षर से निकाल ली। साथ ही वह मुख्यमंत्री और मंत्री को लगातार गुमराह करते रहे।

कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि लगातार तबादलों के बाद भी ज्वाइन ना करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि लगातार तबादले होते रहे लेकिन उसके बावजूद भी उसकी अनदेखी करना किसी भी सूरत में सही नहीं कहा जा सकता इस पर कार्रवाई करते हुए अधिकारी को नसीहत देने का काम भी किया गया है। जॉइन किए बिना वेतन निकालने वाले अधिकारी को भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है अन्य अधिकारी भी नियमों का पालन कर सकें।


Spread the love