फ़िल्म और टीवी अभिनय जगत की बॉलीवुड अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी अब उत्तराखंड के लिए एक और नयी पहचान बनने जा रही हैं। जी हां बॉलीवुड अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी अब उत्तराखंड के परिवारों के लिए रिश्ते ढूंढने में भी मदद करेंगी। हिमानी शिवपुरी अब मेट्रीमोनियल वेबसाइट की ब्रांड एम्बेसडर बन गयी हैं।
मांगल डॉट कॉम ने बॉलीवुड अभिनेत्री हिमानी भट्ट शिवपुरी को अपना ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है। एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में एक संदेश में उन्होंने कहा कि वह मांगल डॉट कॉम से जुड़कर वह अपनी मिट्टी से जुड़ गयी हैं। वे कहती हैं कि मेरे लिए मांगल के माध्यम से देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों मे परिवारों में रिश्ते जोड़ना नया अनुभव होगा।