मांगल से जुड़कर अब “रिश्ते” भी जोड़ेंगी हिमानी शिवपुरी 

Our News, Your Views

फ़िल्म और टीवी अभिनय जगत की बॉलीवुड अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी अब उत्तराखंड के लिए एक और नयी पहचान बनने जा रही हैं। जी हां बॉलीवुड अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी अब उत्तराखंड के परिवारों के लिए रिश्ते ढूंढने में भी मदद करेंगी। हिमानी शिवपुरी अब मेट्रीमोनियल वेबसाइट की ब्रांड एम्बेसडर बन गयी हैं।

मांगल डॉट कॉम ने बॉलीवुड अभिनेत्री हिमानी भट्ट शिवपुरी को अपना ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है। एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में एक संदेश में उन्होंने कहा कि वह मांगल डॉट कॉम से जुड़कर वह अपनी मिट्टी से जुड़ गयी हैं। वे कहती हैं कि मेरे लिए मांगल के माध्यम से देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों मे परिवारों में रिश्ते जोड़ना नया अनुभव होगा।

बता दें कि हिमानी शिवपुरी का जन्म उत्तराखंड के देहरादून में हुआ है, हिमानी शिवपुरी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई देहरादून में कई है। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पास आउट होने के बाद हिमानी ने मुम्बई का सफर तय किया और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के शो ‘हमराही’ से की थी।इस शो के किरदार ‘देवकी भोजाई’ ने उनकी शोहरत को घर घर मे पहुंचा दिया था।

Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *