रुद्रपुर में ऐतिहासिक ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव’ सम्पन्न, 1 लाख करोड़ से अधिक निवेश धरातल पर उतरा

Our News, Your Views

रुद्रपुर में ऐतिहासिक ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव’ सम्पन्न, 1 लाख करोड़ से अधिक निवेश धरातल पर उतरा
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के बाद उत्तराखंड में निवेश का नया युग शुरू

रुद्रपुर, 20 जुलाई 2025:
उत्तराखंड सरकार द्वारा शनिवार को रुद्रपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव’ ऐतिहासिक साबित हुआ। यह देश में पहली बार है जब किसी राज्य सरकार ने निवेश के बाद की ग्राउंडिंग की पारदर्शी रिपोर्ट जनता के समक्ष प्रस्तुत की। आयोजन के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की।

कार्यक्रम में बताया गया कि दिसंबर 2023 में देहरादून में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान 3.57 लाख करोड़ रुपये से अधिक के कुल 1,779 निवेश समझौते (एमओयू) साइन किए गए थे। अब तक इनमें से 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश धरातल पर उतर चुका है, जिससे राज्य में 81,327 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि,

“उत्तराखंड अब निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है। मजबूत आधारभूत संरचना, शांतिपूर्ण वातावरण और सहयोगी नीतियों के चलते राज्य में उद्योगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हमारी सरकार हर संभव सहायता प्रदान कर रही है ताकि निवेशकों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।”

विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की स्थिति:

क्षेत्र एमओयू राशि संख्या अनुमानित रोजगार अब तक ग्राउंडिंग
ऊर्जा ₹1,03,459 करोड़ 157 8,472 ₹40,341 करोड़
उद्योग ₹78,448 करोड़ 658 44,663 ₹34,086 करोड़
आवास ₹41,947 करोड़ 125 5,172 ₹10,055 करोड़
पर्यटन ₹47,646 करोड़ 437 4,694 ₹8,635 करोड़
उच्च शिक्षा ₹6,675 करोड़ 28 4,428 ₹5,116 करोड़
अन्य क्षेत्र ₹79,518 करोड़ 374 13,898 ₹3,292 करोड़

कार्यक्रम में निवेशकों, उद्योगपतियों और स्थानीय उद्यमियों की बड़ी भागीदारी रही। कई नए उद्योगों के प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उत्तराखंड में उन्हें बेहतर प्रशासनिक सहयोग और सुरक्षित निवेश वातावरण मिला।

गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर राज्य सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि,

“उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। यहां के युवाओं को रोजगार देने और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने में इस तरह के आयोजनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

इस मौके पर कई उद्योग समूहों ने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स की घोषणा भी की, जो आने वाले समय में उत्तराखंड को औद्योगिक और आर्थिक दृष्टि से और मजबूत बनाएंगे।


Our News, Your Views