विश्वभर में प्रसिद्ध उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के शुरू होने में अब एक माह का समय बाकी है। सरकार की चारधाम यात्रा की तैयारियां भी जोरों पर हैं। कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद माना जा रहा है कि इस बार यात्रा में अधिक उत्साह देखने को मिल सकता है अगर सब कुछ सरकार की योजना के अनुरूप रहा तो इस वर्ष चारधाम यात्रा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार अपनी तरफ से कोई कसार नहीं छोड़ना चाहती। धामी सरकार में चारधाम यात्रा को लेकर विभागीय समीक्षा और बैठकों का दौर लगातार जारी है।
चारधाम यात्रा को लेकर उमीदें परवान पर, कारोबारियों के चेहरे खिले
बता दें की साल 2019 से कोरोना काल के चलते 2 साल तक चारधाम यात्रा नहीं चली और अब कोरोना से स्थिति सामान्य होने के बाद इस साल चारधाम यात्रा को बड़े स्तर पर संचालित करने और श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी हैं।
चारधाम यात्रा को बड़े स्तर पर संचालित करने के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की ओर से पहले ही सभी तैयारियां पूरी की ली गई हैं। चारधाम यात्रा के दौरान श्री केदारनाथ धाम के लिए संचालित होने वाली हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग बीते सोमवार से शुरू की गयी। दो दिन में करीब 3500 (साढ़े तीन हजार) टिकटों की एडवांस बुकिंग की जा चुकी है। जिसमें करीब 15 हजार तीर्थयात्री यात्रा करेंगे। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 06 मई को खोले जाएंगे। केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से हेली सेवा संचालित की जाती है। हेली सेवा के लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग करने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सिरसी, फाटा, गुप्त काशी से नौ एविएशन कंपनियां हेली सेवा का संचालन कर रही हैं। जिसमें गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए एरो एयर क्राफ्ट और आर्यन एविएशन, फाटा से केदारनाथ के लिए पवन हंस, चिपसन एविएशन, थंबी एविएशन और पिनाक्ल एयर तथा सिरसी से केदारनाथ के लिए एरो एयर क्राफ्ट, हिमालयन हेली और केट्रल एविएशन द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही हैं। जिसमें प्रति यात्री किराया गुप्तकाशी से केदारनाथ 7750 रुपये, फाटा से 4720 रूपये तथा सिरसी से केदारनाथ 4680 रुपये है।
सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने बताया कि तीर्थ यात्री जीएमवीएन की वेबसाइट heliservices.uk.gov.in पर हेली सेवा की एडवांस बुकिंग करा रहे हैं। जिसमें गुप्तकाशी से एरो एयर क्राफ्ट, आर्यन एविएशन, फाटा से पवन हंस, चिपसन एविएशन, थंबी एविएशन और पिनाक्ल एयर जबकि सिरसी से एरोएयर क्राफ्ट, हिमालयन हेली और केट्रल एविएशन द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही हैं। शाम छह बजे वेबसाइट को ऑनलाइन बुकिंग के लिए खोला गया। दो घंटे के भीतर ही 2140 टिकटों की बुकिंग हो गई है।
चारधाम यात्रा में अपनी प्राइवेट गाड़ियों से आने वाले श्रद्धालु को ऋषिकेश से आगे भी यात्रा मार्ग पर गाड़ियों के दस्तावेजों की चेकिंग का सामना करना पड़ता है। चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस बार उत्तराखंड पुलिस काफी हद तक सहूलियत देने जा रही है । लेकिन इस बार बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों के दस्तावेज केवल हरिद्वार या ऋषिकेश ही चेक किए जाएंगे। उसके बाद गाड़ियों की चेकिंग आगे नहीं की जाएगी। हालांकि यात्रा के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
श्रद्धालुओं का चारधाम यात्रा के प्रति बढ़ते उत्साह को देखते हुए जहाँ सरकार तीर्थ यात्रियों को उत्तराखंड आगमन का न्योता दे चुकी है वहीं परिवहन कारोबारियों में गज़ब का उत्साह दिखायी देता है उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर बताते हैं कि बसों की संख्या यात्रा के दौरान कम न पड़े इसलिए पहले से ही सरकार के सामने बसों की व्यवस्था करने की मांग रखी जा चुकी है। 15 अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनने शुरू हो जायेंगे। इस बार देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी चारधाम यात्रा पर जाने के लिए श्रद्धालुओं के फोन इंक्वायरी के लिए लगातार आ रहे हैं।
गौरतलब है कि 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी जहाँ 3 मई को गंगोत्री एवं यमुनोत्री के कपाट, 6 मई को केदारनाथ और 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जायेंगे।https://themountainstories.com/preparations-intensified-regarding-chardham-chief-minister-gave-instructions/6657/