देहरादून एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई की इमरजेंसी लैंडिंग, उड़ान के दौरान इंजन से तेल रिसाव
देहरादून। सोमवार सुबह भारतीय वायुसेना के एक सुखोई-30 एमकेआई (Sukhoi-30 MKI) लड़ाकू विमान को तकनीकी खराबी के कारण देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। उड़ान के दौरान विमान के एक इंजन से तेल का रिसाव (oil leakage) शुरू हो गया था, जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ और तत्परता से यह निर्णय लिया और विमान को सुरक्षित लैंड कराया।

जानकारी के अनुसार यह फाइटर जेट सुबह बरेली एयरबेस से उड़ान पर था। इंजन से तेल रिसाव की सूचना मिलते ही पायलट ने कंट्रोल रूम को स्थिति से अवगत कराया और आपातकालीन प्रक्रिया अपनाते हुए देहरादून एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की।
लैंडिंग के बाद विमान को टर्मिनल से दूर वीआईपी गेस्ट हाउस के सामने सुरक्षित क्षेत्र में खड़ा किया गया है। फिलहाल विमान पूरी तरह सुरक्षित है और किसी तरह की जनहानि या क्षति की खबर नहीं है।
बरेली से इंजीनियरों की टीम पहुंची
वायुसेना की तकनीकी विशेषज्ञों और इंजीनियरों की टीम बरेली से देहरादून पहुंच चुकी है। टीम ने विमान की तकनीकी जांच और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। प्राथमिक जांच में इंजन ऑयल सिस्टम में तकनीकी खामी की संभावना जताई गई है।
एयरपोर्ट निदेशक ने दी जानकारी
देहरादून एयरपोर्ट निदेशक भूपेश सी. एच. नेगी ने बताया कि “विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत उसे एयरपोर्ट पर उतारा गया। फाइटर जेट सुरक्षित है और इंजीनियरिंग टीम मरम्मत कार्य में जुटी हुई है।”
2018 के बाद पहली तकनीकी आपात लैंडिंग
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में सुखोई विमानों ने देहरादून एयरपोर्ट से प्रशिक्षण अभ्यास के तहत उड़ानें भरी थीं, लेकिन यह पहला मौका है जब किसी तकनीकी खामी के चलते सुखोई विमान को यहां आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी है।
