मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की अहम बैठक आज, आबकारी नीति को मिल सकती है मंजूरी

Our News, Your Views

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट बैठक होगी, आज होने वाली इस अहम बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। इस माह मंत्रिमंडल की यह चौथी बैठक होगी। इनमें पहली बैठक देहरादून में तो दूसरी व तीसरी बैठक गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में हुई थीं। सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में शाम पांच बजे कैबिनेट की यह बैठक होगी, जिसमें आबकारी नीति 2023-24 पर निर्णय हो सकता है साथ ही पर्यटन से जुड़े विषयों पर चर्चा की जा सकती है। बता दें कि सरकार ने आबकारी से 4000 करोड़ का राजस्व का लक्ष्य रखा है।


Our News, Your Views