ऑड-ईवन व्यवस्था के लिए देहरादून हैं तैयार ?, एसएसपी ने फेसबुक पर लाइव आकर मांगे सुझाव

Our News, Your Views

त्योहारी सीजन में राजधानी में यातायात व्यवस्था चिंता का सबब बन जाती है, यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मंथन शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में देहरादून में वीकेंड पर ऑड-ईवन नियम लागू करने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने फेसबुक लाइव पर सुझाव मांगे तो वहीँ लाइव के दौरान आम जनता ने भी अपने क्षेत्रों में यातायात से संबंधित समस्याओं के सम्बन्ध में अपनी बात रखी है।देहरादून में यातायात व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है। ज्यादातर देखा गया है कि आमजन हो या ख़ास सभी को इससे दो-चार होना पड़ता है। कभी- कभी तो इमरजेंसी सर्विसेस से जुड़े वाहनों को भी इस व्यवस्था का शिकार होना पड़ता है। इस व्यवस्था को कैसे बेहतर बनाया जाए इसी क्रम में एसएसपी अजय सिंह ने फेसबुक लाइव पर सुझाव मांगे हैं। ऑड-ईवन व्यवस्था को लागू करने के लिए आम जनता, व्यापारी वर्ग, अभिभावकों से भी सुझाव लिए जाएंगे। सुझावों की समीक्षा और परीक्षण के बाद ही लागू करने का निर्णय लिया जाएगा।उपरोक्त व्यवस्था सिर्फ शनिवार और रविवार के लिए ही प्रस्तावित है और कोर एरिया जहा यातायात और ट्रैफिक का ज्यादा दबाव होता वही पर लागू होगी अगर दून वासियों की सहमति बनती है तभी इसपर कोई निर्णय भविष्य में लिया जायेगा। ऑड-ईवन व्यवस्था के तहत सभी आवश्यक सेवाओं, व्यावसायिक वाहनों, अभिभावकों के वाहनों, दो पहिया वाहनों तथा बाहरी जनपदों/राज्यों से आने वाले पर्यटक वाहनों को छूट दी जायेगी।एसएसपी अजय सिंह बताते हैं कि फेसबुक लाइव के दौरान आम जनता ने अपने क्षेत्रों में यातायात से संबंधित समस्याओं के सम्बन्ध में अपनी बात रखी है। मौजूदा अधिकारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के समाधान हेतु प्रयास करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

वहीं आम जनता से सुझाव लेने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने त्योहारी सीजन के मद्देनज़र शहर के मुख्य बाजारों का भ्रमण किया। देखा गया कि कई जगह अव्यवस्था पायी गयीजिसके बाद एसएसपी ने मुख्य बाजारों में दुकानों के बाहर अस्थाई अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वाले 24 दुकानदारों और 16 ठेली वालों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाई भी की।


Our News, Your Views