क्या आने वाली है कोरोना की चौथी लहर!, 18+ वाले बूस्टर डोज के लिए हो जाएँ तैयार

Our News, Your Views

दुनियाभर में कोरोना के मामले फिर बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। दुनिया के कई देशों में हालात तेजी से बिगड़ने लगे हैं जिनमे चीन, दक्षिण कोरिया और यूरोप प्रमुख हैं। इन देशों में फैल रही खतरनाक कोरोना लहर के मद्देनज़र सरकार अपनी तैयारी को पुख्ता रखना चाहती है। और वह बूस्टर डोज पर बड़ा प्लान बना रही है।


इस समय देश के स्वास्थ्य कर्मियों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज लग रही है। कई देशों में ओमीक्रोन के खतरनाक संक्रमण के मद्देनजर अब सरकार 18 साल से अधिक उम्र के सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर खुराक देने की तैयारी हो रही है।
ख़बरों के अनुसार  सरकार के स्तर पर मंथन हो रहा है कि इसे चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाए या 18 साल और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए बूस्टर उपलब्ध कराया जाए।
वैज्ञानिकों के मुताबिक, ताजा लहर ओमीक्रॉन के सब लीनिएज बीए 2 वेरिएंट के कारण आई है।अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस और इजरायल जैसे देशों में इन रिकॉम्बिनेंट वेरिएंट की पहचान हो चुकी है। वहां कोविड संक्रमित कुछ लोगों में ये नए वेरिएंट पाए जा रहे हैं। ये नए वेरिएंट में डेल्टा और ओमीक्रॉन, दोनों के गुण हैं। भारत में अभी तक इन रिकॉम्बिनेंट वेरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
देश की टॉप वायरोलॉजिस्ट डॉ. गगनदीप कांग कहती हैं कि देश में कोविड की तीसरी लहर के वक्त बीए2 से संक्रमित मरीजों की संख्या भारी तादाद में पाई गई थी। वो कहती हैं, ‘लोग उसी वेरिएंट से दोबारा संक्रमित हों जिससे वो पहले हो चुके हैं, इसकी आशंका बहुत कम रहती है। लेकिन हमें नए वेरिएंट पर नजर रखनी होगी।’
भारत में करीब 84 प्रतिशत व्यस्क आबादी को कोविड टीके की दोनों डोज लग चुकी है जबकि 60 वर्ष से ऊपर की उम्र के बुजुर्गों को प्रिकॉशन या बूस्टर डोज भी दी जा रही है।
ख़बरों के मुताबिक सरकार उम्र की पात्रता के साथ-साथ सरकार कई अन्य फैक्टरों का आकलन कर रही है, जैसे- वैक्सीन का उत्पादन कैसे होगा और समय पर सप्लाई कैसे होगी और कितनी जल्दी बूस्टर उपलब्ध कराया जा सकता है। यह जरूर तय माना जा रहा है कि सरकार देशभर में बूस्टर शॉट लगाना जारी रखेगी और फिलहाल इसे रिटेल मार्केट में उपलब्ध नहीं कराएगी।

Our News, Your Views