जानिए कहां हुए तबादले ? – ईवा आशीष श्रीवास्तव बनी टिहरी की डीएम

Our News, Your Views

प्रदेश में लगातार होते तबादलों की कड़ी में शासन ने सोमवार को आज दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। श्रीमती ईवा आशीष श्रीवास्तव को जहां टिहरी का जिलाधिकारी बनाया गया है, वहीं आशीष कुमार चौहान को प्रबन्ध निदेशक, गढ़वाल मंडल विकास निगम की जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव सामान्य प्रशासन, मुख्यमंत्री, पेयजल, प्रबन्ध निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम तथा संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड के अतिरिक्त प्रभार से कार्य मुक्त करते हुए जिलाधिकारी टिहरी एवं निदेशक, पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना की जिम्मेदारी दी गई है।

जबकि अपर सचिव नागरिक उड्डयन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा आशीष कुमार चौहान को प्रबन्ध निदेशक, गढ़वाल मंडल विकास निगम बनाया गया है।

वहीं उत्तराखण्ड शासन ने आज  इसके अतिरिक्त 10 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। सचिव प्रभारी कार्मिक भूपाल सिंह मनराल ने आदेश जारी किए हैं।

आलोक कुमार पाण्डेय को वर्तमान पदभार के साथ नगर आयुक्त हरिद्वार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अपर आयुक्त कर, देहरादून हेमन्त कुमार वर्मा को अपर जिलाधिकारी बागेश्वर, अपर जिलाधिकारी बागेश्वर राहुल कुमार गोयल को अपर आयुक्त कर, देहरादून, अपर जिलाधिकारी चमोली मोहन सिंह बर्निया को अपर मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम देहरादून का पदभार सौंपा गया है।

एसडीएम चंपावत शिप्रा जोशी को एसडीएम अल्मोड़ा, गौरव पाण्डेय को एसडीएम अल्मोड़ा, हिमांशु कफल्टिया को एसडीएम चंपावत, जितेन्द्र वर्मा को एसडीएम पौड़ी, कुमकुम जोशी को एसडीएम चमोली, संदीप कुमार को एसडीएम पौड़ी एवं सुधीर कुमार को एसडीएम चमोली के पद पर भेजा गया है।

.


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *